![कैबिनेट ने नमामी गंगे को योजना को मंजूरी दी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/40cc6e8b8fe485c876be42b659f3accb.jpg)
कैबिनेट ने नमामी गंगे को योजना को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार की फ्लैगशिप योजना नमामि गंगे को मंजूरी दे दी गई। इस योजना के तहत गंगा नदी को समग्र तौर पर संरक्षित और स्वच्छ करने के कदम उठाए जाएंगे। इस पर अगले पांच साल में 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।