![दंगों की आग में जल उठा अजीजपुर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6fc942701cd1766142187a5ce6d14262.jpg)
दंगों की आग में जल उठा अजीजपुर
दंगे को लेकर सरैया थाना पुलिस की भूमिका कठघरे में है। छात्र भारतेंदु के अपहरण के आरोपी के खिलाफ सुबूत देने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह युवक के सकुशल होने की बात कहती रही। जैसे ही छात्र का शव मिला लोग बेकाबू हो गए। पुलिस की कमजोरी यहां भी सामने आई। क्योंकि लगातार सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची। जबकि दो घंटे तक उपद्रवी हिंसा व आगजनी करते रहे।