![अमेरिका : पाकिस्तान को बेची जाएंगी मिसाइलें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5e511b9b2d8abf3446b23a441f3689bd.jpg)
अमेरिका : पाकिस्तान को बेची जाएंगी मिसाइलें
अमेरिका ने पाकिस्तान को युद्धक हेलीकॉप्टर एवं मिसाइलें बेचने के संबंध में करीब एक अरब डॉलर के प्रस्तावित हथियार समझौते की हिमायत करते हुए कहा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकवाद विरोधी आंतरिक अभियानों के लिए किया जाएगा।