![स्पॉट फिक्सिंग में पाक गेंदबाज मोहम्मद इरफान निलंबित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cd5df715ec1f454eade42b5a96c0e349.jpg)
स्पॉट फिक्सिंग में पाक गेंदबाज मोहम्मद इरफान निलंबित
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को संदिग्ध सट्टेबाज के संपर्क में रहने के लिये आज निलंबित कर दिया जिससे वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कथित भ्रष्टाचार के लिए चल रही मौजूदा जांच में आरोपी बनने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।