 
 
                                    मैं माफी चाहता हूं लेकिन इससे बेहतर नहीं कर सकता था : विकास
										    क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ओलंपिक पदक जीतने का अपना सपना टूटने से हताश भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण (75 किलो) ने कहा कि वह इससे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते थे जो उन्होंने उजबेकिस्तान के बेक्तेमिर मेलिकुजिएव के खिलाफ किया। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    