![फ्रेंच ओपन में टेनिस की शेरनी की क्या यह हसरत होगी पूरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fcee24e255e94c353571831e32b53f71.jpg)
फ्रेंच ओपन में टेनिस की शेरनी की क्या यह हसरत होगी पूरी
टेनिस की शेरनी अमेरिकी स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना 22 वां एकल खिताब जीतकर महान खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ की बराबरी करना चाहेंगी। सेरेना ने पिछले दो ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में ग्राफ के बराबर आने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन उनकी इस हसरत पर इटली की रॉबर्टा विंसी तथा जर्मनी की एजेंलिक कर्बर ने पानी फेर दिया था।