![सानिया-हिंगिस मियामी ओपन के फाइनल में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f2a102eb596da86ffad3369cd2917631.jpg)
सानिया-हिंगिस मियामी ओपन के फाइनल में
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने तीमिया बाबोस और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी को हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में जगह बनाते हुए लगातार दूसरे खिताबी की ओर कदम बढ़ाए।