![लटका गठबंधन, सपा ने जारी की 191 उम्मीदवारों की सूची](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7002ded30f655434a257547bfe12c15d.jpg)
लटका गठबंधन, सपा ने जारी की 191 उम्मीदवारों की सूची
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन के तमाम कयासों के बीच सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने कांग्रेस को कड़ा संदेश देते हुए आज अपने 191 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी और कहा कि इस पार्टी ने चुनावी तालमेल को लेकर अब तक कोई सकारात्मक बात नहीं की है और सपा उसे कुल 403 में से अधिकतम 85 सीटें ही दे सकती है।