आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया। फाइनल में अब भारत का मुकाबला रविवार को लॉर्ड्स में इंग्लैंड से होगा।
एक तरफ जहां चैंपिंयस ट्रॉफी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार हो रहा है तो दूसरी तरफ पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने युवराज की तारीफ कर उनसे क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। द्रविड़ ने युवराज को सुपरस्टार बताया है।
अभिनेता ऋषि कपूर ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल करने पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश की बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
भारत की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए। भारतीय टीम ने 40ओवर 1 गेंद में सिर्फ 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी 25 जून को अमेरिका पहुंचेंगे, अगले ही दिन यानी 26 को उनकी और अमेरीकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात होगी। गौरतलब है कि दोनों के बीच यह पहली औपचारिक मुलाकात होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
आईपीएल में वर्षा बाधित एलिमेनेटर में बुधवार को कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी। अब उसका मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में 19 मई को बेंगलुरु में ही मुंबई इंडियंस के साथ होगा। बेंगलुरु में हैदराबाद के खिलाफ बारिश की वजह से कोलकाता को 6 ओवर में 48 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने गौतम गंभीर की सूझबूझ भरी पारी से 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया।