बल्ले और गेंद के बीच संतुलन की कवायद के तहत खेल के नियम तय करने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बल्ले के किनारे और गहराई का आकार सीमित करने की सिफारिश की है।
अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन को मात देकर राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले डोनाल्ड ट्रंप को टाइम पत्रिका ने पर्सन ऑफ द ईयर-2016 चुना और उनको डिवाइडेट स्टेट्स ऑफ अमेरिका (विभाजित राज्य अमेरिका) का राष्ट्रपति करार दिया।
ब्राजील की एक फर्स्ट डिवीजन फुटबाल टीम समेत 81 लोगों को लेकर मेडलिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहा एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फुटबाल टीम एक क्षेत्रीय टूर्नामेंट का फाइनल खेलने कोलंबिया जा रही थी। विमानन अधिकारियों ने कहा कि कम से कम छह लोगों के जीवित बचने की रिपोर्ट है। मेडलिन के मेयर फेडरिको गुटिरेज ने ब्लू रेडियो से कहा, यह बड़ी त्राासदी है।
जलवायु की चरम स्थिति के लिए मानवीय गतिविधियों को दोषी ठहराने वाली संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2011-2015 के पांच साल के सबसे गर्म दौर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वर्ष 2016 सबसे गर्म साल बन सकता है।
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि अगर राज्य सही डाटा दे तो बिजली की कमी नहीं होगी। लेकिन डाटा सही नहीं होने से कई राज्य बिजली संकट का सामना कर रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं कि केंद्र मदद नहीं कर रहा है।
गुजरात के बडोदरा में 'स्विच 2016' एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा व खनन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूूष गोयल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने आने वाले दिनों में भारत ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व में अपनी जगह बनाएगा। जिस तरह से ऊर्जा का बाजार बढ् रहा है उससे मेक इन इंडिया अभियान को भी सराहा जाएगा और भारत में ज्यादा से ज्यादा उत्पादोंं को बनाया जाएगा।
भारत और फ्रांस के बीच 36 लड़ाकू विमानों की खरीद पर डीलिंग हो गई है। 7.878 अरब यूरो की लागत पर फ्रांस भारत को 36 लड़ाकू विमान बेचेगा। डील पर फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां जीन यीव्स ली ड्रियान की उपस्थिति में शुक्रवार को हस्ताक्षर किए जाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली में चंद्रमा की महादशा सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2021 तक चलेगी। इस दौरान मोदी राज्य से केंद्र की राजनीति में लगातार तरक्की करते रहे और आगे भी करते रहेंगे। उनकी कुंडली में ग्रहों की दशा उन्हें निकट भविष्य में कोई बड़ी परेशानी में डालती नहीं दिख रही है।
आगामी 21 सितम्बर से बेंगलुरू के इंटरनेशनल एज्जीबिशन सेंटर (बीआईईसी) में इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों और निर्माण प्रौद्योगिकियों पर ‘इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रॉनिका इंडिया-2016’ का आयोजन किया जा रहा है। यह व्यापार मेला 23 सितम्बर तक चलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय मेले में जापान, फ्रांस, कोरिया, मलेशिया, स्विजरलैंड सहित 16 देशों की 650 कंपनियों के 400 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। इस व्यापार मेले में जर्मनी, यूके, चीन, सिंगापुर और हांगकांग के कंट्री पवेलियन भी होंगे।