सोशल मीडिया पर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक रिषी कपूर का कहना है कि मध्यप्रदेश की कुछ सड़कों पर यात्रा करना आसान नहीं है।
अभिनेता अरशद वारसी ने कहा कि वह अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी 2 का प्रचार कर रहे हैं जो 2012 में आई उनकी फिल्म का ही सिक्वल है। जब निर्देशक सुभाष कपूर ने रूस्तम के अभिनेता अक्षय के साथ जॉली एलएलबी 2 बनाने की घोषणा की थी तब अरशद ने कहा था कि उनकी जगह फिल्मों के एक बड़े सितारे ने ले ली है क्योंकि स्टुडियो ऐसा चाहता था। अब जब फिल्म रिलीज होने वाली है तब अरशद से फिर पूछा गया कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है कि उनकी हिट फिल्म नए नायक के साथ आगे बढ़ रही है।
बालीवुड के वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने पिता और भारतीय सिनेमा के शोमैन के नाम से मशहूर अभिनेता राज कपूर के बारे में अपनी किताब में कहा है कि उनके जिंदगी पर बननी फिल्म चाहिए। वहीं कल किताब के विमोचन पर दिल्ली आए ऋषि ने एक बातचीत में अमिताभ बच्चन को महान कलाकारों में एक बताया।
अभिनेता सैफ अली खान मध्य जनवरी तक पितृत्व अवकाश पर रहेंगे और इसके बाद वह अपनी अगली फिल्म शेफ की शूटिंग शुरू करेंगे। सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर को एक लड़के को जन्म दिया है। अभिनेत्री को गुरुवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अभिनेता अनिल कपूर ने यहां एक एटीएम की लाइन में लगने के दौरान अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली। एक प्रशंसक ने एक एटीएम के बाहर अनिल के साथ ली गई एक तस्वीर साझा की है जिसे 59 वर्षीय अभिनेता ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर साझा करते हुए लिखा है कि एक एटीएम लाइन में सेल्फी लेते हुए। शुक्रिया नोटबंदी, आप जैसे प्यारे लोगों से मुलाकात हुई
साहित्य अकादेमी की ‘राष्ट्रीय भावात्मक एकता: भारतीय भाषा और साहित्य के संदर्भ में’ विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन पर कपिल कपूर ने कहा, भारत का एकत्व ज्ञान की परंपरा के कारण ही है।
समाजवादी पार्टी के रजत जयंति समारोह में पूरा समाजवादी कुनबा एक मंच पर इकट्ठा हुआ है। पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच जारी गतिरोध भी समारोह के दौरान खत्म होता नजर आ रहा है। समारोह को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि मुझे सीएम नहीं बनना है अखिलेश मांगेगे तो खून भी दे दूंगा।
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में शिरकत करने लखनऊ आए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने आए हैं और भाजपा को यहां से भगा देंगे।
मुख्यमंत्री के रूप में अपनी कैबिनेट से चाचा शिवपाल सिंह यादव सहित चार मंत्रिायों को बर्खास्त कर चुके अखिलेश यादव ने आज कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि उनके हाथ में तलवार थमायी जाए और फिर कहा जाए कि वह उसे चलायें नहीं।