![याकूब की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार का इस्तीफा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4d671e4ed3d2e3cb05bee4395d496976.jpg)
याकूब की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार का इस्तीफा
मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए के फैसले की आलोचना करते हुए सुप्रीम कोर्ट के एक डिप्टी रजिस्ट्रार ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस कदम से मृत्युदंड और याकूब की फांसी को लेकर चल रही बहस तेज हो गई है।