![फिल्म समीक्षा: अधूरी नहीं, एक कहानी पूरी सी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/79238da7fddf4607c6a18094c5e5c727.jpg)
फिल्म समीक्षा: अधूरी नहीं, एक कहानी पूरी सी
यह तो तय है कि फिल्मकार पुरानी जड़ों की ओर लौट रहे हैं। 60-70 के दशक की ‘परंपराएं’ और ‘संस्कार’ उन्हें लुभा रहे हैं। हमारी अधूरी कहानी इस बात के प्रमाण देती है। एक प्रेम कहानी को फिल्माने के हजारों तरीके होते हैं। फिर भी यह तरीके तयशुदा ही है। दो नायक एक नायिका वाला यह त्रिकोण भी ऐसा ही है।