![पाकिस्तान पहुंची सुषमा, रिश्ते सुधारने पर होगी चर्चा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a967f054d18c811f00ee6fe50caac55d.jpg)
पाकिस्तान पहुंची सुषमा, रिश्ते सुधारने पर होगी चर्चा
भारत-पाकिस्तान संबंधों के मार्ग में जमी बर्फ के कुछ पिघलने का संकेत देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज दो दिन के पाकिस्तान दौरे पर इस्लामाबाद पहुंच गई हैं। वहां वह द्विपक्षीय संबंध सुधारने के उपायों पर पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगी।