![कश्मीर की एनआरआई लड़की ने कहा, पीएम मोदी आंदोलनकारियों को सुनें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b5bce112797e4db3f932b0d1fa190469.jpg)
कश्मीर की एनआरआई लड़की ने कहा, पीएम मोदी आंदोलनकारियों को सुनें
कश्मीरी मूल की 17 वर्षीय एक अनिवासी लड़की ने पीएम नरेन्द्र मोदी को खुला पत्र लिखकर उनसे आंदोलनरत कश्मीरियों की बातों को सुनने का आग्रह किया है। लड़की ने कहा कि आंदोलन का रास्ता सिर्फ बातचीत से ही निकलेगा। मीडिया पर बैन से कुछ नहीं होने वाला।