![आपसी संबंधों का जश्न : ओबामा का निमंत्रण और मोदी की अमेरिका यात्रा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/474cb73130a9ba433d79233d832b6fe3.jpg)
आपसी संबंधों का जश्न : ओबामा का निमंत्रण और मोदी की अमेरिका यात्रा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह होने वाली अमेरिका यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती और उसके जश्न के संबंध में है। अमेरिका में भारत के राजदूत अरूण के सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह व्हाइट हाउस की यात्रा से पहले भारतीय संवाददाताओं के समूह को बताया, यह निमंत्रण और यात्रा दोनों देशों के संबंधों की मजबूती एवं जश्न का हिस्सा है।