नीतीश ने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर अभी गठबंधन की स्थिति नहीं
नोटबंदी पर अपने रूख को लेकर हो रही बातों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया और कहा कि वह पार्टी से उपर उठकर भ्रष्टाचार पर किसी भी प्रहार का समर्थन करेंगे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे कुमार ने कहा कि गैर भाजपा दलों को साथ लाने की दिशा में कोई गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत के लिए राष्ट्रीय पर एक महागठबंधन जरूरी है लेकिन अभी एेसी कोई स्थिति बनती नहीं दिख रही है।