![पर्रिकर : राफेल सौदे से वायुसेना को मिलेगी राहत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e505d5f56c06e37936c86cba8c804eec.jpg)
पर्रिकर : राफेल सौदे से वायुसेना को मिलेगी राहत
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा है कि फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का सौदा होने से भारतीय वायु सेना को कुछ राहत मिलेगी। इन विमानों को दो वर्ष में वायुसेना में शामिल किया जाएगा।