![अखबार की रिपोर्ट में दावा, 18 साल तक कर अदा करने से कन्नी काटते रहे ट्रंप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/093d4cce422645e5722d15d865f0a4c5.jpg)
अखबार की रिपोर्ट में दावा, 18 साल तक कर अदा करने से कन्नी काटते रहे ट्रंप
अमेरिका के एक प्रमुख अखबार में छपी एक खबर से राष्ट्रपति बनने के लिए बेताब डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अखबार में छपी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप संभवत: करीब दो दशक तक कर चुकाने से बचते रहे हैं।