![फ्री बेसिक्स से दिलाना था एक खास कंपनी को फायदा: वोडाफोन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/671c8dd29392528f3de52efe2ac6cb07.jpg)
फ्री बेसिक्स से दिलाना था एक खास कंपनी को फायदा: वोडाफोन
इंटरनेट सेवा की पेशकश में और प्रतिस्पर्धा लाने की अपील करते हुए वोडाफोन समूह के प्रमुख वित्तोरियो कोलाओ ने फेसबुक द्वारा शुरू की गई फ्री बेसिक्स पहल को लेकर दावा किया कि इससे भारत में सिर्फ एक प्रभावशाली कंपनी को फायदा मिल रहा था।