![रिलायंस पावर ने 3,960 मेगावाट की तिलैया परियोजना खत्म की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ac8550006febd50cc89ced634201d2a3.jpg)
रिलायंस पावर ने 3,960 मेगावाट की तिलैया परियोजना खत्म की
अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस पावर ने मंगवार को कहा कि उसने भूमि अधिग्रहण में अत्यंत विलंब के चलते झारखंड में 36,000 करोड़ रुपये की तिलैया अति वृहद बिजली परियोजना (यूएमपीपी) के लिए ठेका खत्म कर दिया है।