![ओएनजीसी संग गैस विवाद में सरकार की भूमिका नहीं: रिलायंस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cccccf300ab0808f26a87c1b5d7f76fa.jpg)
ओएनजीसी संग गैस विवाद में सरकार की भूमिका नहीं: रिलायंस
ओएनजीसी-रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच प्राकृतिक गैस विवाद मामले में जिम्मेदारी और मुआवजा निर्धारित करने के लिए गठित न्यायमूर्ति ए पी शाह समिति के कार्यक्षेत्र को लेकर निजी क्षेत्र की कंपनी ने चुनौती दी है और सहयोग नहीं करने का फैसला किया है।