![प्रभु बोले, पहले रोज 4 किमी बिछती थी, अब हर दिन 19 किमी पटरी बिछा रहा रेलवे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6d56bbf396d25ee0e0c77075f3507de5.jpg)
प्रभु बोले, पहले रोज 4 किमी बिछती थी, अब हर दिन 19 किमी पटरी बिछा रहा रेलवे
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि दो साल में हमने साठ साल के बराबर काम करने की कोशिश की है। प्रभु ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि पहले हर दिन चार किलोमीटर रेल लाइन बिछती थी, जबकि हमने 19 किलोमीटर प्रतिदिन रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया है।