भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद शांता कुमार के फेसबुक पर डाले गए पत्र से भाजपा के अंदर खलबली मच गई है। यह पत्र पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को लिखा गया है। पत्र में शांता कुमार ने लिखा, ‘ घोटालों को लेकर खबरों से पार्टी का सिर झुक गया है।’ इस बवाल से संबंधित कुछ पहलुओं पर शांता कुमार ने अपने दिल्ली स्थित निवास पर बातचीत की। हालांकि इस बीच उन्हें शांत करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के फोन आते रहे।
आम आदमी पार्टी से निकाले जा चुके नेता प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल पर जम कर बरसते हुए उन्हें बेशर्म और कपटी कहा। दरअसल, इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने योगेन्द्र यादव के साथ इस मानवाधिकार कार्यकर्ता वकील के पार्टी में लौटने की स्थिति में खुशी होने की बात कही थी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहा कि मैं धीरे-धीरे उम्र दराज हो रही हूूं। सोमवार को सोनिया गांधी ने इफ्तार पार्टी दिया था जिसमें राजनीति के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ था। इस दौरान बातचीत में सोनिया गांधी ने अपनी बढ़ती उम्र का हवाला दिया।
उत्तर प्रदेश कैडर के अाईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की ओर से कथित तौर पर दी गई धमकी की जांच पुलिस करेगी। ठाकुर ने पुलिस में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया है कि जांच के बाद ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
आम आदमी पार्टी अब दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी पांव पसार रही है। महाराष्ट्र में युवा पीढ़ी तक पहुंच बनाने की कोशिश में एक माह के अंदर अपनी छात्र एवं युवा शाखा का विस्तार करेगी। पार्टी के एक नेता ने आज यहां बताया कि आप की राज्य शाखा ने छात्र राजनीति में पकड़ बनाने के उद्देश्य से कल अपनी छात्र एवं युवा शाखा छात्रा युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) और ग्रेजुएट्स फोरम की शुरूआत करने का ऐलान किया।
आप के कोंडली से विधायक मनोज कुमार को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मनोज कुमार पर उनके पूर्व साझेदार ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
पिछले साल कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों के साथ दीपावली मनाने के बाद अब पीएम मोदी श्रीनगर में ईद मना सकते हैं। उनकी ओर से श्रीनगर में एक इफ्तार पार्टी के आयोजन की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।