![जडेजा और अश्विन के कमाल से भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कसा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e670692a08c7066401a6847fde999d3b.jpg)
जडेजा और अश्विन के कमाल से भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कसा
रविंद्र जडेजा के करियर के सर्वश्रेष्ठ 90 रन से पहली पारी में 134 रन की अहम बढत लेने के बाद हरफनमौला आर अश्विन की उम्दा गेंदबाजी की मदद से भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के शीर्षक्रम के चार विकेट निकालकर तीसरे क्रिकेट टेस्ट पर शिकंजा कस लिया।