![ग्रीनपीस इंडिया को दो खातों के इस्तेमाल की छूट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c6e98ab298408e06cfd0252a72ce6701.jpg)
ग्रीनपीस इंडिया को दो खातों के इस्तेमाल की छूट
पर्यावरण से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्रीनपीस इंडिया को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। संस्था के दो खातों पर लगी रोक हट गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने संस्था को इन खातों के जरिए घरेलू चंदा लेने और इनके इस्तेमाल की छूट दी है।