
विंबलडन: पेस, नागल ने जीते खिताब, जोकोविच फिर चैंपियन
लगातार दूसरे साल नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को हराकर विंबलडन खिताब अपने नाम किया है। लेकिन भारत को विंबलडन में डबल खुशी मिली है। सानिया मिर्जा के बाद लिएंडर पेस ने भी मार्टिसा हिंगिस के साथ मिलकर मिश्रित युगल मुकाबले का खिताब जीत लिया जबकि सुमित नागपाल ने वियतनाम के जोड़ीदार के साथ मिलकर ब्वॉयज डबल्स खिताब जीता है।