![गुहा के बाद अब विक्रम लिमये का बीसीसीआई से जाना तय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f5fa7554bc5c277e24986838ed8db2db.jpg)
गुहा के बाद अब विक्रम लिमये का बीसीसीआई से जाना तय
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों में एक विक्रम लिमये का बीसीसीआई से जाना तय हो गया है। सेबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बतौर सीईओ उऩकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जुलाई में सुप्रीम कोर्ट के खुलने पर लिमये अपना बात रखने के बाद इस्तीफा देंगे।