![अवमानना मामला: एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुए माल्या](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/53614a5d829fc8b4465d481e64d3c4ea.jpg)
अवमानना मामला: एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुए माल्या
कोर्ट की अवमानना के दोषी ठहराए जा चुके शराब कारोबारी विजय माल्या न्यायिक निर्देश के बावजूद एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में आज पेश नहीं हुए। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 14 जुलाई तय की है।