![अफगानिस्तान और ओमान भी खेलेंगे विश्व कप टी-20](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cc29188f1d637e9d7a40ff5db6707337.jpg)
अफगानिस्तान और ओमान भी खेलेंगे विश्व कप टी-20
अफगानिस्तान के बाद ओमान ने भी गुरुवार रात यहां अपने-अपने क्वालीफायर मैचों में जीत दर्ज करके भारत में अगले साल होने वाली आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान और ओमान के क्वालीफाई करने साथ ही 11 मार्च से तीन अप्रैल 2016 के बीच भारत के विभिन्न शहरों में होने वाली इस चैंपियनशिप की सभी 16 टीमों का निर्धारण हो गया है।