![कारोबार सुगमता पर विश्व बैंक की रैंकिंग से निर्मला सीतारमण निराश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/276a6276ec96c4f42a466178493f89b6.jpg)
कारोबार सुगमता पर विश्व बैंक की रैंकिंग से निर्मला सीतारमण निराश
भारत ने आज इस बात पर निराशा जताई कि विश्व बैंक ने कारोबार सुगमता रिपोर्ट में केंद्र और राज्यों द्वारा किए जा रहे प्रयासों और सुधारों के प्रभाव को शामिल नहीं किया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संवाददाताओं से कहा, मैं इससे कुछ निराश हूं।