![आईपीएस आईएएस के समान चाहते हैं वेतन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0c27d2ef61d8d0cc19f18847183a6b83.jpg)
आईपीएस आईएएस के समान चाहते हैं वेतन
आईपीएस अधिकारियों के संघ नेे आईएएएस अधिकारियों के साथ वेतन तथा करियर में मिलने वाले अन्य लाभों में समानता की मांग की। आईपीएस अधिकारी संघ ने उनके वैध अधिकारों के मिलने में हो रही देरी में आईएएएस अधिकारियों की भूमिका की ओर संकेत किया।