![आप ने पंजाब में शराब माफिया को खत्म करने, कर सुधार का वादा किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d16d399ea37d68dfc791eca518b0a333.jpg)
आप ने पंजाब में शराब माफिया को खत्म करने, कर सुधार का वादा किया
आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सत्ता में आने पर शराब माफिया को खत्म करने, छापेमारी राज पर अंकुश लगाने और व्यापार एवं उद्योग को फिर से पटरी पर लाने के लिए कई उठाने तथा कुछ क्षेत्रों के लिए कर में रियायत का वादा किया है।