![उप्र मुख्यमंत्री रेस: महाना के नाम से चौंका सकते हैं मोदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9fe599b209cebc77eab9fbb44b975c30.jpg)
उप्र मुख्यमंत्री रेस: महाना के नाम से चौंका सकते हैं मोदी
कल देर रात हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो लाइम लाइट में नहीं रहते लेकिन काम अच्छा करते हैं। इन संकेतों को कानपुर की महाराजपुर सीट से छह बार विधायक रह चुके सतीश महाना के रूप में समझा गया है।