![जेएनयू को राष्ट्रविरोधी बताने के खिलाफ आगे आए शिक्षक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/22bd7cf9db6aabca34ee2ecc2c8a12dc.jpg)
जेएनयू को राष्ट्रविरोधी बताने के खिलाफ आगे आए शिक्षक
संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की फांसी के खिलाफ जेएनयू परिसर में एक आयोजन को लेकर जारी विवाद के बीच विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने लोगों से संस्थान को राष्ट्र विरोधी करार ना देने की अपील की।