पंजाब विधानसभा चुनावों की घड़ी जैसे जैसे नज़दीक आती जा रही है , वैसे वैसे ही शिरोमणि अकाली दल के अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा को दबाव में लेने के प्रयास तेज़ होते जा रहे हैं ।
पंजाब में नशे के कारोबार को आम बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पंजाब में आप केवल एक बिजनेस कर सकते हैं और वह है नशे का बिजनेस, क्योंकि यहां की सरकार में शामिल लोगों के संरक्षण में यह फूल फल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि भट्टा परसौल में जिस तरह की लड़ाई उन्होंने लड़ी थी, वैसी ही लड़ाई पंजाब को बचाने के लिए वह और उनकी पार्टी लड़ेगी।
नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर सरकारी योजनाओं का महिमामंडन करने के लिए सरकार 100 करोड़ रुपया खर्च कर रही है। ऑडियो-विजुअल पब्लिसिटी निदे्शालय के सूत्रों ने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र को बताया कि सरकार 85 करोड़ रुपये रेडियो और टेलिविजन के लिए जबकि 18 करोड़ रुपये समाचार पत्रों को विज्ञापन देने के लिए खर्च कर रही है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर इसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सरकार को कई मुद्दों पर आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार महंगाई को लगाम लगाने, सीमा पार से आतंकवाद को रोकने और इस दौरान शुरू की गई योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में विफल रही है।
असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल में ऊंचे जयघोष के साथ पांच साल के लिए चुनी सरकार के जश्न हो रहे हैं। दिल्ली और विभिन्न राज्यों में दशहरा-दीवाली की तरह मोदी सरकार की दूसरी वर्षगांठ के लिए जारी धूमधाम लगभग 10 दिन चलने वाले सफलता उत्सव का शोर है।
भारत में उद्योग जगत के अग्रणी नेत्वकर्ताओं ने राय दी है कि लंबे समय से अटके वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक को पारित कराने के लिए सरकार राजनीतिक सहमति बनाने पर ध्यान दे। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी वर्षगांठ पास आने के बीच उद्योग जगत के नेताओं ने सोमवार को कहा कि सरकार को अब जीएसटी पर आम सहमति बनाने और गैर विधायी सुधारों में गति लाने पर ध्यान देना चाहिए।
पंजाब में भाजपा को शुक्रवार को उस समय करारा झटका लगा जब अमृतसर से भाजपा विधायक और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नवजोत पंजाब की प्रकाश सिंह बादल सरकार में संसदीय सचिव का पद संभाल चुकी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 26 मई को दो साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय विभिन्न मंत्रालयों से बात-चीत कर रहा है ताकि सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को दर्शाया जा सके।
पंजाब के गांव-गांव में चुनावी गतिविधियों की धमक सुनाई दे रही है। चौपालों पर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। किसे, क्यों वोट देना चाहिए और किसे क्यों नहीं देना चाहिए इस पर चर्चाएं तेज हैं। आमतौर पर पंजाब में एक या दो दफा लगातार सत्ता सुख के बाद सत्ता परिवर्तन होता ही है लेकिन इस दफा आम आदमी पार्टी ने पंजाब में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। हालांकि चुनावों में अभी समय है और आखिरी महीनों में राजनीति बिसात पर कौन क्या चाल चलता है, कहा नहीं जा सकता लेकिन आज की सच्चाई यह है कि राज्य में आम आदमी पार्टी का हाथ ऊपर है।
पंजाब में पानी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस एक तीर से दो निशाने साधेगी। पहला अकाली दल और दूसरा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर। कांग्रेस पार्टी अगले हफ्ते से पंजाब के अबोहर के गांव गुमजाल से यात्रा शुरू करने जा रही है। इसमें अबोहर, मलोट, गिदड़बाहा, बठिंडा, मानसा और संगरूर जिलों के गांवों में जाकर लोगों को एकजुट किया जाएगा। विपक्ष के पूर्व नेता सुनील जाखड़ ने इस यात्रा को शुरू करने की पुष्टि की है लेकिन कहा है कि अभी तारीख फाइनल नहीं है। संभव है, अगले शनिवार से यह शुरू होगी। उन्होंने बताया, पूरा एक महीना लोगों को एकजुट करने के बाद बैसाखी पर बड़ा प्रदर्शन करने का प्रोग्राम है, पूरा प्रोग्राम एक दो दिनों में तय करके ही बताया जाएगा।