![अन्नकूट का बासी भोजन खाने से एक श्रद्धालु की मौत, 200 से अधिक बीमार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1e1a57aa94341e967f72cc3c0ba4d0ed.jpg)
अन्नकूट का बासी भोजन खाने से एक श्रद्धालु की मौत, 200 से अधिक बीमार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कार्तिक प्रवास करने पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं त्रिपुरा आदि राज्यों से आए हजारों तीर्थयात्रियों में से करीब दो सौ से अधिक श्रद्धालु अन्नकूट का भोजन खाने से बीमार हो गए जिनमें से एक 96 वर्षीय कृष्णकांत की बेतहाशा उल्टी एवं दस्तों की शिकायत के चलते मृत्यु हो गई जबकि कई अन्य की हालत खराब हो गई।