![महिला ने संदीप कुमार पर बलात्कार का आरोप लगाया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1e8d6b5563c3438cfc4b45b1657a94ba.jpg)
महिला ने संदीप कुमार पर बलात्कार का आरोप लगाया
दिल्ली सरकार से बर्खास्त पूर्व मंत्री संदीप कुमार की मुश्किल और बढ़ गई है क्योंकि कुछ दिन पहले सामने आई एक आपत्तिजनक सीडी में उनके साथ जो महिला दिखाई दी है, उसने कुमार पर कथित तौर पर नशीला पेय पिलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है जिसके बाद पूर्व मंत्री ने आज यहां डीसीपी कार्यालय में समर्पण कर दिया।