![अखिलेश की रथयात्रा में पहुंचे मुलायम-शिवपाल, एकजुटता का संदेश दिया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9bc264d923721511d3c4b1112fe923ff.jpg)
अखिलेश की रथयात्रा में पहुंचे मुलायम-शिवपाल, एकजुटता का संदेश दिया
परिवार में रार के मद्देनजर उपजी अटकलों पर विराम लगाते हुए समाजवादी पार्टी सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और सपा के प्रांतीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी रथयात्राा की रवानगी के कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यकर्ताओं को एकता का संदेश देने की कोशिश की।