![दरार है गहरी, इस दीपावली मुलायम का कुनबा बिखरा बिखरा रहा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2372ec21bb8cf654926c28b44e61b411.jpg)
दरार है गहरी, इस दीपावली मुलायम का कुनबा बिखरा बिखरा रहा
हमेशा एक साथ त्योहार मनाने वाला सैफई का समाजवादी परिवार इस बार बिखरा बिखरा नजर आया। सियासी कलह का असर इतना दिखा कि एक साथ आना तो दूर, परिवार के लोगों ने एक दूसरे के सामने आने तक से परहेज किया।