![रामगोपाल ने किया अखिलेश का बचाव कहा अध्यक्ष पद से हटाना गलत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0f6aa336eb0ecbbd698751fdc2e3fcc4.jpg)
रामगोपाल ने किया अखिलेश का बचाव कहा अध्यक्ष पद से हटाना गलत
समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अध्यक्ष पद से हटाना गलत था। उन्होने कहा कि अखिलेश से अध्यक्ष पद का इस्तीफा मांगा जाता तो वे खुशी-खुशी दे देते और इतनी चर्चा नहीं होती।