![कौमी एकता दल का होगा सपा में विलय- शिवपाल यादव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6e253f307fbf2b2a6cad134971de5298.jpg)
कौमी एकता दल का होगा सपा में विलय- शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी में विलय को लेकर चर्चा में रही कौमी एकता दल का अंततः विलय तय है। समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी शिवपाल यादव का कहना है कि हर हाल में कौमी एकता दल का पार्टी में विलय होगा।