![योगेंद्र, केजरीवाल, सिसौदिया अदालत में पेश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/801f41e9cff8a06aaa31481986ffeb9b.jpg)
योगेंद्र, केजरीवाल, सिसौदिया अदालत में पेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मानहानि के मामले में दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश हुए। मामले के सिलसिले में आप नेता योगेन्द्र यादव भी अदालत में पेश हुए। अदालत ने मामले में केजरीवाल, सिसोदिया और यादव के खिलाफ आरोप तय करने संबंधी आदेश के लिए दो मई की तारीख निर्धारित की।