![जजों का सम्मेलन और एक पत्र से उठे सवाल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b211339ce8fb4bfc71f9e4f89f8f3c2c.jpg)
जजों का सम्मेलन और एक पत्र से उठे सवाल
गुड फ्राइडे से शुरू होकर ईस्टर तक चले भारत के शीर्ष न्यायाधीशों के तीन दिवसीय सम्मेलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश कुरियन जोसफ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र ने कई सवालों को जन्म दिया है।