![अमेरिका की हिंदू सांसद कट्टरता की घोर विरोधी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cfcd1281c6f8e5d94435780c3c820a04.jpg)
अमेरिका की हिंदू सांसद कट्टरता की घोर विरोधी
भारत के कट्टर हिंदू सांसदों को इससे सीख लेनी चाहिए। अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिंदू सांसद तुल्सी गेबार्ड लोगों का सम्मान करने वाले बहुलवादी समाज की पैरोकार हैं। उनके अनुसार कट्टरता हिंदुओं के हित में नहीं है। उनके अनुसार कट्टरता से उपजे घृणा अपराधों की वजह से ही अमेरिका में भारतीय मूल के लोग खतरे में हैं।