 
 
                                    बहस शुरु, क्या जल को समवर्ती सूची में शामिल कर लिया जाए
										    भूजल स्तर में लगातार गिरावट आने, शहरों का विस्तार होने के बावजूद  बुनियादी सुविधाओं की कमी, जलवायु परिवर्तन,  देश के 20 राज्यों में जल विषाक्तता के बीच जल के समुचित उपयोग एवं संरक्षण को लेकर एक समग्र,  व्यापक राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग के साथ जल को संविधान की समवर्ती सूची में रखने के विचार पर बहस शुरू हो गई है। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    