![साहित्य अकादमी चाहती है लेखकों की ‘घर वापसी’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/605cece4f371a7e5e3cafb1c86bbc35e.jpg)
साहित्य अकादमी चाहती है लेखकों की ‘घर वापसी’
लेखक एम एम कलबुर्गी की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए साहित्य अकादमी ने आज सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राज्य एवं केंद्र सरकारों से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने की अपील की।