राजस्थान पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए काम करने, इंटरनेट पर इसका प्रचार-प्रसार करने और लोगों को इसके जुड़ने के लिए प्रेरित करने के आरोप में मोहम्मद सिराजुद्दीन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सिराजुद्दीन जयपुर में सरकारी उपक्रम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का मार्केटिंग मैनेजर है।
कैलिफोर्निया गोलीबारी की घटना से सहमे अमेरिकियों को भरोसा देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका इस्लामिक स्टेट को खत्म कर देगा और आतंकवाद के इस नए चरण से निपट लेगा। हालांकि, ओबामा ने आतंकी समूह को हराने के लिए व्यापक स्तर पर जमीनी सेनाएं भेजने की संभावनाओं को खारिज किया है। पिछले सात साल के कार्यकाल में ओवल आॅफिस से यह ओबामा का महज तीसरा भाषण था। पिछले दो संबोधन वर्ष 2010 में दिए गए थे जो गहरे समुद्र में तेल रिसाव और इराक में लड़ाकू अभियानों के बारे में थे।
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी से करीब 25 किलोमीटर दूर हंगोई मंदिर के पास लैंडस्लाइड होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आज सुबह से ही यह मार्ग बंद है। हजारों पर्यटक इस मार्ग पर फंसे हुए हैं। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई हैं।
पेरिस में हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में फ्रांस पुलिस की संदिग्ध जेहादियों से चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस दौरान एक अपार्टमेंट में छिपे कम से कम दो लोग मारे गए जबकि 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी इनकी पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। इस मुठभेड़ में पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड अब्देल हामिद अबाउद के मारे जाने की भी खबर है। अबाउद की मौत के बारे में कहा जा रहा है कि उसने पुलिस कार्रवाई के दौरान खुदकुशी की है लेकिन फिलहाल इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है।
पेरिस पर हुए हमले के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को लेकर पश्चिमी देशों के गुस्से के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सनसनीखेज बयान दिया है। पुतिन ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट को 40 देशों से फंडिंग मिल रही है, जिसमें जी-20 से जुड़े देश भी शामिल हैं। पुतिन ने दावा किया है कि आईएस को फंडिंग करने वाले देशों की पूरी जानकारी उनके पास मौजूद है।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने पेरिस में हुए हमलों को युद्ध की कार्रवाई बताते हुए कहा कि फ्रांस सीरिया में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट यानी आईएस के खिलाफ लड़ाई तेज करेगा और आईएस को खत्म करके ही दम लेगा।
बीते शुक्रवार फ्रांस में हुए आतंकी हमलों के जवाब में फ्रांस ने सीरिया के इस्लामिक स्टेट के गढ़ पर बम बरसाए। इन विमानों ने जाॅर्डन और संयुक्त अरब अमीरात से उड़ान भरी थी। गौरतलब है कि पेरिस पर हुए आईएस के हमलों में 129 लोग मारे गए थे।