![दही हांडी- पिरामिड पर नई याचिका पर सुनवाई करेगी अदालत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/669b7f27436fb869fe80ce0d7237e98b.jpg)
दही हांडी- पिरामिड पर नई याचिका पर सुनवाई करेगी अदालत
उच्चतम न्यायालय ने आज दही हांडी से संबंधित एक याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया। इस याचिका में शीर्ष अदालत द्वारा तय की गई मानव पिरामिड की 20 फुट उंचाई में ढील देने का अनुरोध किया गया है। महाराष्ट में जन्माष्टमी के दिन दही हांडी उत्सव के दौरान मानव पिरामिड बनाए जाते हैं।