![नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0ff751dc1ade2de272eb76f6e0558e3e.jpg)
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला का सोमवार की देर रात निमोनिया के कारण निधन हो गया। 79 वर्षीय कोइराला को बीते वर्ष सितंबर में देश के नए संविधान को लागू करने का श्रेय दिया जाता है।